जिंदगी में सफलता कैसे प्राप्त करें – The Secret Success Stories

Success – जीवन में सफलता का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है। कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता (success in life) नहीं मिलती है,  और कई बार थोड़ी सी कोशिश में भी बड़ी सफलता मिल जाती है। सफलता के लिए खुली सोच का होना जरूरी है  आइए जानते है सफलता (success in life) के लिए कैसी सोच जरुरी है –

Success

 The Secret of Health Success and Power

1. सही सोच से मिलती है – Thoughts on Success

इंसान सफल इसलिए होता है, क्योंकि वह खुद को सफल होते हुए देखता है, और विफल भी इसलिए होता है क्योंकि वह खुद को फेल होते हुए देखता है। सब कुछ आपकी सोच पर निर्भर है । स्कूल के दिनों में आपने गौर किया होगा कि टीचर जिस बच्चे के बारे में सफल होने की घोषणा करते थे और motivate करते थे, वह जरुर टॉप करता था। और जिनकी फेल होने की आशंका जताई जाती थी उनके बहुत कम नंबर आते थे।

2. काम के बारे में ज्यादा सोचना – Problem with Starting a New Job

आपने ऐसे कई लोग देखे होंगे जो खुद किसी काम में interest नहीं लेते। एसे लोग हमेशा अपना काम शुरू करने से पहले किसी ना किसी की सहमति तलाशते है, और उसी के बाद काम करना शुरु करते हैं।

उन्हें लगता है कि अगर अपनी इच्छा से कोई काम किया जाएगा तो गड़बड़ हो जाएगी,  इसलिए वह किसी बड़े या समझदार व्यक्ति की इजाजत या सलाह लेने के बाद ही काम करना शुरु करते हैं । कई बार इस चक्कर में काम शुरु करने में ही देर हो जाती है और मन चाहा फल नहीं मिल पाता।

2. काम टालने की बीमारी – Achieve Success, 

दुनिया में सबसे ज्यादा लोग काम टालने की बीमारी से परेशान है। जो काम आपको पहले करना चाहिए वो काम आप कल करने के लिए छोड़ देते है, और बाद में उसे पूरा करना भूल जाते है।

ज्यादातर लोग इसी वजह से अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें मौजूदा परिस्थितियों को बदलने में कष्ट महसूस होता है। कुछ लोग हालत से तो कुछ लोग छोटी-मोटी परेशानियों के कारण इसी परिस्थिति में ही जीवन जीते रहते है। इसीलिए जितना हो सके अपना काम तुरंत कर दे, कल के भरोसे न बेठे।

3. स्थिरता की कमी – Increase Brain Power

अगर आप तेजी से सफल होना चाहते है तो आपको अपने काम में स्थिरता व गंभीरता लानी पड़ेगी। इसके लिए तेज दिमाग के साथ नियमित काम करना चाहिए। हमारा मन बहुत चंचल होता है वह दिमाग को स्थिर नहीं होने देता। मन के चंचल होने पर काम पूरा नहीं हो पाता और हम हमारे लक्ष्य से भटक जाते है। इसलिए आपको किसी भी विषय को लेकर ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए।


4. रिस्क लेने से डर – Business Process Risk Assessment

इंसान जीवन में निश्चितता चाहता है क्योंकि वह बदलाव से डरता है। इंसान भूल जाता है कि विकास के लिए डर को दूर करना जरुरी है। अपने पुराने अनुभव के आधार पर निर्णय लेना अच्छी बात है पर जीवन में रिस्क ना लेना वाला व्यक्ति मरे हुए व्यक्ति के समान होता है। आज हर काम बिना रिस्क से पूरा नहीं होता। रिस्क लेना शुरु करो और सफलता प्राप्त करें।

5. अन्य कर्मचारियों से संबंधों का फायदा –  Entrepreneur Stories of Inspiration

जीवन में अगर कोई व्यक्ति हमे ज्यादा महत्व देता है हम खुश हो जाते है। हमारे आसपास के लोगो के साथ अच्छे संबंध बनाने से जीवन आसान हो जाता है और हमे भी मदद मिलती है। किसी भी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहिए।  हमे यह ध्यान रखना होगा की वह व्यक्ति भी काम आ सकता है, इसलिए सबकी मदद करनी चाहिए।

6. निष्क्रिय (Inactive) होने से होता है नुकसान – Success System

कई लोग अपने विचारों में हीं जीते है, और कुछ भी बड़ा काम नहीं कर पाते, ऐसे लोग बड़ी प्लानिंग बनाने में माहिर होते है, पर उसे साकार करने के लिए वे तनिक भी मेहनत नहीं करते।

एसे लोग सोचते है कि कुछ बड़ा करने के चक्कर मे से गलती हो सकती है, इससे उस की छवि खराब हो सकती है। इसलिए इंसान कुछ भी नया करने से डरता है। हर व्यक्ति क्रिएटिव होता है वह सफलता प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकता है, उसे अपने मन की झिझक को दूर करना चाहिए।

7. नजर का कमाल – The Secret Success Stories

हम आसपास वही देखते है जो हमारी सोच है। अगर हम डरे हुए हैं तो हर जगह डर लगने वाली चीज़े की नजर आएगी। अगर हम खुश है तो आसपास खुशी देने वाली चीजें ही नजर आएंगी। कहां गया है कि – नजर बदलोगे तो नजारा बदल जाएगा। हमें अपनी सोच के दायरे से बाहर निकालना होगा।

8. अति आत्मविश्वास है खतरनाक – Over-Confidence

हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग भी होते है जो ज्यादा आत्मविश्वासी होते हैं। उन्हें अपनी क्षमता पर बहुत ज्यादा विश्वास होता है। इस कारण में दैनिक जीवन में बड़ी रिस्क उठाते है । इसके कारण उन्हें कई बार हार का सामना करना पड़ता है।

इंसान को अपनी क्षमताओं के बारे में पुरी तरह से पता होना चाहिए। उसे किसी भी भुलावे में नहीं रहना चाहिए। कई बार साधारण व्यक्ति को सच्चाई का पता होता है पर एक्सपर्ट भूल जाते है इससे उनके नुकसान उठाना पड़ता है।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *