13 Best Free PC Software जो Computer के लिए है जरूरी

Free PC Software – जब हम Shop से नया Computer घर लाते है तो उसमें से बहुत सारे Software ऐसे होते हैं जो काम के नहीं होते। आज इस पोस्ट में जानेगे उन 13 Best Free PC Software को जो आपके नए computer के लिए बहुत जरुरी है।

तो आइए हम इस पोस्ट के जरिए उन Software के बारे में जानेंगे जिसे install कर आप अपने नए Computer की कैपेसिटी को बहुत बड़ा सकते हैं –

01. Dropbox on Computer

अगर आप के पास पेनड्राइव नहीं है फिर भी आप अपने डेटा को एक Computer से दूसरे Computer में भेजना चाहते हैं तो dropbox बहुत ही अच्छा Software है। यह online cloud storage Software है जिसकी मदद से आप अपने फाइल को online upload कर दूसरे PC में भेज सकते है।

dropbox

Dropbox में आप अपना अकाउंट बनाएं और उस अकाउंट और वह आपको कुछ Storage मुफ्त में देगा। 2GB तक आप इसका यूज फ्री में कर सकते हैं। इससे आप दुनिया के किसी भी कोने में आप अपने फाइल को आसानी से भेज सकते हैं। आपको अपने Software और files को pendrive  में रखने की कोई जरूरत नहीं है।

02. CCleaner

CCleaner

जब  Computer नया होता है तो उसकी speed बहुत ही अच्छी होती है। पर जैसे-जैसे पुराना होता जाता है तो उसकी स्पीड कम होती जाती है।  इसका कारण है Temporary Files और Junk Files है इन फाइलों से आपके Computer की memory loss होती है और RAM पर दबाव पड़ता है और आपका Computer slow हो जाता है।

cclenner ऐसा Software है जो आपके Computer की Temporary Files और Junk Files को रिमूव करता है आपका Computer तो बहुत ही अच्छी स्पीड से work करता है।

03. TeamViewer

मान लो अगर आपके दोस्त को Computer में तकनिकी मदद हो और आप उस वक्त उसके घर पर नहीं जा पाए तो आप अपने computer से ही  उसके Computer को सही कर सकते हैं।

TeamViewer

यह Software  दूसरे Computer से Remotely connect होता है जिससे आप उसी Computer की स्क्रीन अपने Computer में आसानी से देख सकते हैं और उसकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं।

04. Winzip

आपने देखा होगा की जब हम इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो वह compress format में होती है। जिसका extinction .zip या .rar होता है। इन दोनों में कोई अंतर नहीं है दोनों डाटा को compress कर फाइल की साइज़ को कम करने का काम करती है। इसे archive formats भी कहा जाता है।

फाइल और डाटा को compress करने से हमारी storage की बचत होती है। अगर आपको कोई फाइल या फोल्डर को लंबे समय तक सुरक्षित रखना है तो आप इन्हें archive कर zip फाइल में convert कर सकते हैं। Winzip से आप एसी files को ओपन कर सकते है।

05. TeraCopy – free pc software

यह एक ऐसा Software है जिससे आप computer में कोई भी files  बहुत ही स्पीड में copy कर सकते हैं। इससे जब कोई File copy की जाती है तो कोई भी दिक्कत आने पर यह दुसरे Software की तरह बंद नहीं होता। यह उस पूरी फाइल को कॉपी करता है अगर कोई दिक्कत आती है तो यह हमें दिखाता है कि यह फाइल्स कॉपी क्यों नहीं हो सकती।


06. Postimage

अगर  आपको अपने Computer का Screenshot लेना है तो आप क्या करते हैं? इसके लिए आप सबसे पहले PrintScr का बटन दबाते हैं, और Paint में जाकर उसे पेस्ट करते हैं।

Postimage एक ऐसा Software है जिससे आप अपनी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और उसे उसी समय save कर सकते हैं इस Software का यूज बहुत ही ज्यादा हो रहा है।

07. Power iso – free pc software

Free PC Software

इस Software की मदद से आप CD या DVD में DATA Write कर सकते हैं। अगर आप अपने विंडोज अपने Computer को फॉर्मेट करना चाहते हैं तो आप Bootable पेनड्राइव भी बना सकते हैं।

08. Notepad++

यह Notepad का एडवांस वर्जन है।  Notepad में आप Simple text edit कर सकते हैं पर Notepad ++ में आप टैक्स को find replace  स्पेलिंग और ग्रामर चेक भी करवा सकते हैं।  ज्यादातर software developer  नोट Notepad ++ का उपयोग करते है। 

09. Microsoft Office

जब तक Microsoft का यह Software आपके Computer में नहीं होगा तब तक आपका Computer कोई काम का नहीं है। MS Office में बहुत सारे Software होते हैं जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल काम आसानी से कर सकते हैं।

MS Office को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है जो कि हमारे ऑफिस में काम आने वाले Software की एक कलेक्शन है। इसके नए version हर साल आते रहते है। MS Office के collection में ये Software आते है-

  • Microsoft Word
  • Excel
  • PowerPoint
  • OneNote
  • Outlook
  • Publisher
  •  Access
  • InfoPath
  • Picture Manager

10. Internet Browsers – free pc software

दूसरा सबसे इंपोर्टेंट Software है internet के लिए Browser. वेसे तो Internet Explorer,  Windows Operating system का इनबिल्ट ब्राउज़र होता है पर इसके Slow performance की वजह से ये इतना पोपुलर नहीं हो सका।

Free PC Software

इसके बाद Windows 10 OS में Microsoft Edge आया, इसकी performance काफी हद तक ठीक है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ब्राउज़र है जो चलने में बहुत ही शानदार है –

  • Google Chrome
  • Mozilla Firefox
  • Opera Web Browser
  • Safari Web Browser
  • UC Browser

11. Adobe Acrobat Reader

इस software का पूरा नाम Adobe Acrobat Reader है। जिससे आप Computer में PDF documents को आसानी से Open सकते हैं। इसकी मदद से आप PDF को Edit भी कर सकते हैं और यह Adobe के बाकी software के लिए भी बहुत ही उपयोगी है।

12. Adobe Photoshop

Graphics का शौक  रखने वाले यूजर adobe photoshop को अपने Computer में इंस्टॉल कर फोटो को Edit कर सकते हैं।  फोटोशॉप बहुत ही लंबे समय से फोटो एडिट के लिए यूज किया जा रहा है और दिन ब दिन इसके functions लोगों को पसंद आ रहे  है।

इस सॉफ्टवेर से आप किसी भी फोटो को सुन्दर बना सकते है, 2 फोटो आपस में जोड़ सकते है, background बदल सकते है photo के size, color को बदल सकते है।

13. VLC media player

VLC Media Player most popular सॉफ्टवेर है जो की 2001 में  रिलीस किया गया था। इस सॉफ्टवेर से आप computer में कोई भी विडियो play कर सकते है । VLC Media Player can play MPEG, AVI, RMBV, FLV, QuickTime, WMV, MP4 तरह के विडियो play कर सकता है।

Conclusion

ये थे free pc software जिससे आप अपने computer की capacity को बड़ा सकते है। इसके आलावा इसे कई software इन्टरनेट पर है जिससे आप किसी खास काम को कर सकते है

नोट – Computer में वे software न रखे जिसका use आप नहीं करते। ज्यादा software install करने से आपके computer की speed slow हो सकती है। Crack सॉफ्टवेर का use न करे इससे computer में virus आने का खतरा बढ़ जाता है।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *