मोबाइल से डिलीट डाटा को वापस कैसे लाये ? | Recover data from mobile

Recover data from mobile

Recover Data from Mobile – कंप्यूटर में अगर गलती से कुछ डिलीट हो जाए तो उसे रिसायकल बिन में जाकर रीस्टोर किया जा सकता है। लेकिन अगर स्मार्टफोन में कुछ डिलीट हो जाए तो उसे रीस्टोर नहीं किया जा सकता है।

हम आपको बताने जा रहे हैं Recover data from mobile करने का तरीका जिससे आप अपने स्मार्टफोन में कंप्यूटर जैसा रीसायकल बिन बना सकते हैं।

स्मार्टफोन में Recycle Bin बनाने के लिए आपको अपने फोन में Dumpster और ES File Explorer में से कोई भी एक App डाउनलोड करनी होगी। हम यहां आपको Dumpster के काम करने के तरीके के बारे में बताएंगे।


How to Recover data from mobile

कैसे करें Dumpster का इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Dumpster को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसके बाद App को ओपन करें। यहां आपको एप का डेमो दिखाया जाएगा।
  2. इसे OK करने के बाद फोन में रिसायकल बिन तैयार हो जाएगी। इसमें आपसे स्टोरेज परमीशन भी मांगी जाएगी, इसे Ok कर दें।
  3. अब जब भी आपके मोबाइल से कोई फोटो डिलीट होगी वो यहां सेव हो जाएगी। आप इसे यहां से रीस्टोर कर सकते हैं।
  4. इस एप में टाइम भी सेट किया जा सकता है जिससे ज्यादा दिन होने के बाद भी पुरानी डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर किया जा सके।
  5. अगर आप चाहें तो इस एप में पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं, ताकि डिलीट की हुई फाइल आपके अलावा कोई और न देख सके।

डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे रिकवर करें

गूगल ड्राइव में डिलीट हुई file को कैसे रिकवर करे ?

इसके अलावा अगर आपके गूगल ड्राइव से डाटा डिलीट हो जाता है तो उसे रिकवर करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।

लेकिन हम आपको इसका भी आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जब कभी कोई फाइल या फोल्डर गूगल ड्राइव से डिलीट किया जाता है, तो यह स्थायी रूप से डिलीट नहीं होता। ये फाइल्स सिस्टम के ट्रैश फोल्डर में चली जाती हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले google.com/drive/trash पर जाएं।
  2. अब उस फाइल पर राइट क्लिक करें जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं।
  3. रिस्टोर पर क्लिक करें।
Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *